The devastation caused by volcanic lava, ash extends to several kilometers:Indonesia

http://www.bhaskar.com/article/INT-death-toll-climbs-after-major-volcanic-eruption-in-indonesia-4511046-PHO.html

 

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ज्वालामुखी के लावे से गंभीर रूप से जले छात्र की मौत के बाद मृतकों की संख्या 16 हो गई।

राहत कार्य के दौरान बचावकर्मियों ने लावे से कई जले हुए शव निकाले। इनमें एक गंभीर रूप से घायल छात्र भी था, जिसे इलाज के अस्पताल ले जाया। इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई।

एफारिना एतेहैम अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि लावे और गर्म राख से गंभीर रूप से जले 24 वर्षीय एक छात्र की आईसीयू में मौत हो गई। 

अभियान का नेतृत्व कर रहे लेफ्टिनेंट कर्नल असेप सुकर्णो ने कहा कि बचाव अभियान फिर शुरू किया गया है और ज्वालामुखी के मुहाने से करीब 3 किमी दूर एक शव पाया गया।

शुक्रवार को अधिकारियों ने ज्वालामुखी शांत होने की बात कहते हुए वहां से विस्थापित लोगों को वापस लौटने की अनुमति दी थी, लेकिन शनिवार को फिर दिन में माउंट सिनाबंग ज्वालामुखी फट गया।

for more details at www.bhaskar.com

Indian-Origin Woman Banker Arrested In UK In Ongoing Anti-Terrorism Operation

लंदन। ब्रिटेन में आतंकवाद निरोधी अभियान के तहत भारतीय मूल की एक महिला बैंकर को गिरफ्तार किया गया है। मेट्रोपोलिटन पुलिस की काउंटर टेरेरिज्म कमांड ने पूर्वी लंदन स्थित कुंतल पटेल के घर पर छापा मार कर उन्हें गिरफ्तार किया था। कुंतल बारक्लेज बैंक में काम करती हैं। वो पूर्वी लंदन में टेम्स मजिस्ट्रेट पीठ में शामिल मजिस्ट्रेट मीना पटेल की बेटी है। 
 
पुलिस ने बताया कि 36 वर्षीय कुंतल को 26 जनवरी को आतंकवाद निरोधी, अपराध और सिक्युरिटी एक्ट 2001 के तहत अपराध के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, जांच चल रही है। यह खुफिया विभाग की ओर से किया पहले से सुनियोजित ऑपरेशन था।
http://www.bhaskar.com/article/INT-indian-origin-woman-banker-arrested-in-uk-in-ongoing-anti-terrorism-operation-4507065-NOR.html

OBAMAS TOTALLY GETTING SECRET DIVORCE

Image

अमेरिकी वेबसाइट नेशनल इन्क्वायरर ने राष्ट्रपति बराक ओबामा और पत्नी मिशेल के बीच चल रही खटपट का खुलासा कर पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। वेबसाइट ने दावा किया है कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की शोकसभा में ओबामा का डेनमार्क की प्रधानमंत्री थॉर्निग श्मिट के प्रति अति उत्साहित व्यवहार मिशेल को पसंद नहीं आया। 

 
वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि ओबामा के दिलफेंक व्यवहार और पत्नी से धोखेबाजी में व्हाइट हाउस भी शामिल था। यह भी माना जाता है कि हवाई द्वीप पर छुट्टियों के दौरान ओबामा और मिशेल में काफी तीखी बहस भी हुई थी। इसके बाद मिशेल को पता चला कि सीक्रेट सर्विस भी ओबामा की कारगुजारियों पर पर्दा डालती रही है।

Awami League Sweeps Bangladesh Polls; 21 Killed In Violence

Image

बांग्लादेश में रविवार को हिंसा के बीच 147 सीटों के लिए मतदान हुआ और शाम को मतगणना भी शुरू हो गई। मैदान में सत्तारूढ़ पार्टी और उसके सहयोगी दल के 390 प्रत्याशी हैं। चुनावी हिंसा में 21 लोगों की मौत हुई है। मतदान प्रतिशत की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, पर सूत्रों के मुताबिक 15 प्रतिशत मतदान हुआ है। विपक्ष चुनाव का बहिष्कार कर रहा है।

Latest News In Hindi Why The PM Decided To Break His Silence

Image

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आखिरकार आज अपनी चुप्पी तोड़ेंगे। पीएम आज दिन में 11 बजे नेशनल मीडिया सेंटर में करीब 160 पत्रकारों को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबोधित करेंगे। हालांकि, प्रधानमंत्री इसके लिए तैयार नहीं थे लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की गुजारिश पर वह जनता को सफाई देने के लिए मजबूरी में तैयार हुए हैं। 

 
अक्सर खास मौकों पर ही मीडिया को संबोधित करने वाले मनमोहन सिंह शुक्रवार को जब प्रेस कॉ़न्फ्रेंस करेंगे तो वह महंगाई और भ्रष्टाचार रोकने के लिए किए गए सरकार की कोशिशों पर सफाई देंगे। साथ ही वह उन आरोपों पर जवाब देंगे जिनमें लगातार कहा जा रहा है कि यूपीए सरकार लंबे समय से फैसले नहीं ले पा रही है।