The Interim Budget Has A Better Picture Of The Market

http://business.bhaskar.com/article/BIZ-ART-the-interim-budget-has-a-better-picture-of-the-market-4525801-NOR.html

चुनिंदा सेक्टरों की सेलेक्टेड कंपनियों के शेयरों को खरीदने की रणनीति बनाएं निवेशक

चुनावी वर्ष होने के कारण इस बार अंतरिम बजट में भले ही अनेक लोक-लुभावन घोषणाएं की गई हों, लेकिन निवेशकों के लिए इस समय चुनिंदा सेक्टर के चुनिंदा शेयरों में लिवाली के अच्छे मौके हैं। ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि आगे चलकर शेयरों का वैल्यूएशन महंगा हो सकता है, इसलिए इस समय निवेशक लिवाली की रणनीति अपना सकते हैं। अंतरिम बजट के बाद मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही बढ़त के साथ बंद हुए।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन मोतीलाल ओसवाल कहते हैं कि निवेशकों को इस समय लिवाली की रणनीति शेयर बाजार में अपनानी चाहिए और लंबी अवधि के नजरिए से आईटी, फार्मा व ऑटो शेयरों में निवेश करना चाहिए। इन सेक्टरों के चुनिंदा स्टॉक्स में हीरो होंडा, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर खरीदे जा सकते हैं।

 

for more news at www.bhaskar.com

Aam Admi Party Arvind Kejriwal Mukesh Ambani Yogendra Yadav Latest News In Hindi

Image

आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने कहा है कि अगर मुकेश अंबानी की ओर से उनकी पार्टी को चंदा मिले तो इसे लेने में पार्टी को कोई दिक्‍कत नहीं होगी। उन्‍होंने कहा है कि मुकेश अंबानी के चंदे पर भी सामान्‍य प्रक्रिया लागू होगी। अगर दस लाख रुपए से कम चंदा हुआ तो इसे मुंबई के लोग (पार्टी के) सीधे स्‍वीकार कर सकते हैं और अगर रकम ज्‍यादा हुई तो पार्टी की पीएसी इस पर फैसला लेगी। 

 
दिलीप पांडे, प्रवक्‍ता, आप ने कहा, ‘हमें ऑनलाइन कोई भी व्‍यक्ति चंदा देता है तो हम उसे ट्रैक नहीं कर सकते। चाहे वह मुकेश अंबानी ही क्‍यों न हों। सबसे बड़ा सवाल यह है कि ‘क्‍लीन मनी’ हो।
 

 

Mahendra Singh Dhoni Test Cricket Records In Hindi

http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-mahendra-singh-dhoni-test-cricket-records-in-hindi-4526475-PHO.html

32 महीने बीत चुके हैं, लेकिन धोनी ब्रिगेड अबतक विदेशी मैदानों पर एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई। कभी वर्ल्ड की नंबर 1 टेस्ट टीम रही इंडिया रैंकिंग में तो दूसरे नंबर पर है, लेकिन विदेशी मैदानों पर उसका प्रदर्शन उसकी हंसी उड़वा रहा है। 

 
दिमाग पर यदि जोर डालें तो याद आएगा कि इंडिया ने घर से बाहर आखिरी मैच 2011 में जीता था, वह भी वेस्ट इंडीज के खिलाफ। 20 जून 2011 को किंग्सटन में हुए टेस्ट मैच में इंडिया ने मेजबान को 63 रन से पराजित किया था। 
 

53 में से 26 मैच जीतकर देश के नंबर 1 कप्तान बने महेंद्र सिंह धोनी विदेशी मैदानों पर हारने के मामले में भी टॉप पर आग गए। खराब प्रदर्शन के बावजूद उनके पास कभी भी बहानों की कमी नहीं हुई।

 

 

for more news at www.bhaskar.com

Ukraine Anti Government Protest Became Violent

http://www.bhaskar.com/article/INT-ukraine-anti-government-protest-became-violent-4526367-PHO.html यूक्रेन में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के सबसे हिंसक दिन के बाद बुधवार को सुबह सरकार और विपक्ष के बीच बातचीत विफल हो गयी है। विपक्षी नेता विताली क्लिस्चको ने कहा कि हिंसा खत्म करने के लिए राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच के साथ उनकी बातचीत विफल रही है। 

 
हिंसा के बाद बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने कुछ शहरों में सरकारी इमारतों पर कब्जा कर लिया है। पुलिस ने एक बयान में बताया कि प्रदर्शनकारियों ने इवानो फ्रैंकिव्स्क और लिव में क्षेत्रीय प्रशासनिक मुख्यालयों पर कब्जा कर लिया है। 
 
विपक्षी सांसद ओलेक्जेंडर एरोनेट्स ने अपने फेसबुक अकाउंट पर दावा किया है कि प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय प्रॉसिक्यूटर के कार्यालय पर भी कब्जा कर लिया है और यूक्रेन के नायकों के खिलाफ सभी मुकदमों के कागजात जला दिये हैं।
 

इधर, बातचीत के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाते हुए कहा, कि रैली में हथियार लाकर उन्होंने सीमा लांघ दी है

 

for more details at www.bhaskar.com

Operation Salvage- Grover’S Show Goes For A Revamp

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-operation-salvage-grovers-show-goes-for-a-revamp-4526350-PHO.html

सुनील ग्रोवर का कॉमेडी शो ‘मैड इन इंडिया’ स्टार प्लस पर शुरू हो चुका है। इस शो को ‘सौ टका देसी शो’ कहा जा रहा था। शो के पहले एपिसोड में बाबा रामदेव आए थे, लेकिन शो का यह एपिसोड काफी फीका रहा। ऐसे में स्टार प्लस और शो के निर्माताओं ने इसमें सुधार करने का मन बना लिया है। ‘मैड इन इंडिया’ को सुनील ग्रोवर ने डिजाइन किया है। सुनील पहले ‘गुत्थी’ बनकर कपिल के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में काम कर रहे थे, लेकिन कपिल से अनबन के चलते उन्होंने ये शो छोड़ दिया था। हालांकि, बाद में सुनील ने अपना शो ‘मैड इन इंडिया’ शुरू किया, लेकिन अब इसके फॉर्मेट में सुधार किया जा सकता है।

 

अब क्या करेगी ‘चुटकी’ ?

 

for more news at www.bhaskar.com

Miranda Barbour Confesses To Murdering Close To 100 People

http://www.bhaskar.com/article/INT-miranda-barbour-confesses-to-murdering-close-to-100-people-4525424-PHO.html

19 साल की मिरांडा बार्बर के सनसनीखेज खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया है। अखबार को दिए अपने इंटरव्यू में मिरांडा ने 22 मर्डर की बात कबूली थी, लेकिन अब मिरांडा ने ये कहकर सबको चौंका दिया है कि उसने करीब 100 लोगों को मौत के घाट उतारा है। 

 
मिरांडा और उसके पति इलिइट बार्बर पर फिलहाल एक-साथ मिलकर ट्रॉय लाफरेरा नाम के व्यक्ति की हत्या का आरोप है। लाफरेरा की हत्या नवंबर में हुई थी। मिरांडा बार्बर और उसका पति दोनों इस व्यक्ति से क्रेग्सलिस्ट नाम की वेबसाइट पर मिले थे। मिरांडा ने कहा कि उसने यह मर्डर अपनी खुशी और पैसे के लिए किया।
 
पुलिस का कहना है कि कार की आगे की सीट पर लाफरेरा और मिरांडा बैठे थे। मिरांडा के पति ने लाफरेरा के गले में रस्सी डालकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि यह लोग और दूसरे लोगों की भी हत्या करना चाहते थे।
 

आगे पढ़िए: कैसे सीरियल किलर बनी मिरांडा

Many Jobs Are There In The Market Know How To Apply For Them

http://business.bhaskar.com/article/BIZ-ART-many-jobs-are-there-in-the-market-know-how-to-apply-for-them-4525414-PHO.html

dainikbhaskar.com नौकरियों को लेकर आपकी जरूरतों और संबंधित मुश्किलों को समझता है। इसके चलते ही हम आपको लगातार निकलने वाली नई-नई नौकरियों से अपडेट करते हैं। इसमें नौकरी किस संस्थान में निकली है, किस फील्ड से जुड़ी है, कितनी पोस्ट है, क्या क्वालिफिकेशन है..जैसी सभी जानकारियां दी जाएंगी।

इसी कड़ी में हम आज आपको कई नई नौकरियों के बारे में जानकारी दे रहे है। इसमें हम आपको बता रहे हैं कि कहां पर कितनी वैकेंसी हैं और उसके लिए योग्‍यता कितनी होनी चाहिए। एक अध्ययन के अनुसार भारत में नौकरी के योग्य युवा कुल 34% हैं। इनमें सर्वाधिक एम्प्लॉएबल सेक्टर फार्मास्यूटिकल 54% और इंजीनियरिंग 51% है।

 

आगे की स्लाइड पर क्लिक कर जानें इन नौकरियों के बारे में..

Captain Mahendra Singh Dhoni Poor Record In New Zealand

http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-CRO-captain-mahendra-singh-dhoni-poor-record-in-new-zealand-4525485-PHO.html

साल 2014 के पहले दो महीनों में दो हस्तियां सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं – पहले रहे दिल्ली के ‘पूर्व’ मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल और दूसरे टीम इंडिया के स्टार कप्तान महेंद्र सिंह धोनी। दोनों ने ही अपनी बातों से पहले जनता को अपना फैन बनाया, फिर खराब प्रदर्शन से हीरो से जीरो बन गए।

 
केजरीवाल जहां सत्ता की पिच पर बल्ला नहीं संभाल पाए, वहीं महेंद्र सिंह धोनी विदेशी मैदानों पर टीम की कमान। वैसे तो धोनी केजरीवाल से काफी पुराने धुरंधर हैं, फिर भी इन दिनों उनकी हालत जरा केजरीवाल जैसी हो गई है।
 
धोनी के केजरीवाल बनने की कहानी तब शुरू हो गई थी जब केजरीवाल पिक्चर में थे ही नहीं। 2011 में धोनी की फजीहत सबसे सबसे ज्यादा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए हुई। तब केजरीवाल अन्ना हजारे के अनशन के समर्थन में उतरे हुए थे।
 

for more news at www.bhaskar.com

Abhishek Aishwarya Fight In Ambani Party

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-abhishek-aishwarya-fight-in-ambani-party-4525279-PHO.html

कुछ अरसा पहले ये खबर थी कि ऐश्वर्या राय बच्चन अपने सास-ससुर के साथ नहीं रहना चाहतीं, क्योंकि उन्हें अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के बीच जया की रोक-टोक पसंद नहीं। बाद में अभिषेक-अमिताभ ने इस बात को बकवास बताया।
 
हालांकि, उसके बाद भी बातें बंद नहीं हुई। अब ताजा वाकया सामने आया है। कथित तौर पर हाल ही में एक पार्टी में ये यंग कपल झगड़ पड़ा। सूत्रों ने उन्हें बीच पार्टी आपसी बहस में उलझे देखा, जो गंभीर लग रही थी। ये पार्टी मुंबई के कफ परेड स्थित कारोबारी अनिल अंबानी के घर में हुई।
 
ये पार्टी अंबानी बंधुओं ने उन्होंने अपनी मां कोकिलाबेन के जन्मदिन के मौके पर शनिवार रात को दी थी। इस मौके पर बॉलीवुड के कई जाने-माने लोग पहुंचे। अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच इस बहस का मूल विषय उस वक्त तो नहीं पता चला लेकिन सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच यहां झगड़ा हुआ।
 

आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करके जानिए इस बारे में और भी काफी कुछ..

Abhishek Aishwarya Fight In Ambani Party

http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-BOL-abhishek-aishwarya-fight-in-ambani-party-4525279-PHO.html

कुछ अरसा पहले ये खबर थी कि ऐश्वर्या राय बच्चन अपने सास-ससुर के साथ नहीं रहना चाहतीं, क्योंकि उन्हें अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के बीच जया की रोक-टोक पसंद नहीं। बाद में अभिषेक-अमिताभ ने इस बात को बकवास बताया।
 
हालांकि, उसके बाद भी बातें बंद नहीं हुई। अब ताजा वाकया सामने आया है। कथित तौर पर हाल ही में एक पार्टी में ये यंग कपल झगड़ पड़ा। सूत्रों ने उन्हें बीच पार्टी आपसी बहस में उलझे देखा, जो गंभीर लग रही थी। ये पार्टी मुंबई के कफ परेड स्थित कारोबारी अनिल अंबानी के घर में हुई।
 
ये पार्टी अंबानी बंधुओं ने उन्होंने अपनी मां कोकिलाबेन के जन्मदिन के मौके पर शनिवार रात को दी थी। इस मौके पर बॉलीवुड के कई जाने-माने लोग पहुंचे। अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच इस बहस का मूल विषय उस वक्त तो नहीं पता चला लेकिन सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच यहां झगड़ा हुआ।
 

आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करके जानिए इस बारे में और भी काफी कुछ..